गाजियाबाद में मास्क पहनना फिर से अनिवार्य, DM ने जारी किया आदेश, 2 मिनिट में पढ़िए पूरी गिल्डलाइन

0
Wearing mask again mandatory in Ghaziabad, DM issued order
Wearing mask again mandatory in Ghaziabad, DM issued order (left Side Image Credit: Indiatv.in )

कोरोना का कहर एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में बरस रहा है।यह देख अब फिर से मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है।इस संबंध में सोमवार को गाजियाबाद के जिलाधिकारी (DM) राकेश कुमार सिंह द्वारा सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।उनके आदेश के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी व्यक्ति बिना फेस कवर/मास्क के नहीं घूमेगा और न ही थूकेगा।लेकिन अभी इस संबंध जुर्माने से जुड़ी कोई बात नहीं हुई है।

रोजाना दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामले बढ़ रहे है गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के स्कूलों में भी बहुत से बच्चों के संक्रमित होने की खबर सामने आई है।दिल्ली के अलावा बुलंदशहर, गाजियाबाद ,मेरठ, बागपत,गौतम बुद्ध नगर और हापुड़ में भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। गाजियाबाद डीएम द्वारा भी इस संबंध में लिखित आदेश जारी किया है। देर शाम तक अन्य जिलों से लिखित आदेश जारी किए जा सकते हैं।

वैसे तो एक अप्रैल से केंद्र सरकार ने मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी थी। कोरोना केस कम होने पर यह फैसला लिया गया था।सबसे पहले महाराष्ट्र ने फिर दिल्ली ,हरियाणा और तेलंगाना में मास्क अनिवार्यता खत्म हुई थी।लेकिन अब कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देख उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एनसीआर के छह जिलों में फिर से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

गाजियाबाद की बात करे तो यहां 129 सक्रिय मामले है।इससे पहले मार्च माह में 195 संक्रमित केस थे अबअप्रैल के शुरुआत में ही 173 पहुंच चुके हैं। अभी तक वहां 5 शिक्षक और 32 छात्र कोरोना संक्रमित मिले है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here