CM योगी को जान से मारने की धमकी मिली, कहा पांचवें दिन मुख्यमंत्री को मार दूंगा….

0
Whatsapp number of UP police 112 get threat message to kill CM yogi adityanath

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी। यूपी पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नम्बई पर एक अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज आया। मैसेज में लिखा था कि वह पांचवे दिन मुख्यमंत्री को जान से मार देगा। इसके साथ साथ यूपी पुलिस को चैलेंज भी किया कि वो अगले 4 दिन में जो कर सकते हैं कर ले।

बाद में लखनऊ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही सभी पुलिस टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस ने अनजान नंबर की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

यूपी पुलिस के इमरजेंसी नंबर 112 पर 29 अप्रैल की शाम को व्हाट्सएप मैसेज आया। यह मैसेज एक अनजान नंबर से था। मैसेज में लिखा था कि वह 5वें दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मार देगा। यूपी पुलिस को चुनौती देते हुए लिखा कि अगले 4 दिनों में जो कर सकते हो कर लो। पांचवें दिन मुख्यमंत्री की जान ले लूंगा।

इसके बाद सुशांत गोल्ड सिटी थाने में कंट्रोल रूम के कमांडर अर्जुन कुमार ने अनजान व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीम भी अनजान नंबर की लोकेशन ट्रैक करने में लगी हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छानबीन शुरू हो चुकी है। इससे पहले भी मई 2020 में मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी में लिखा था कि योगी आदित्यनाथ एक विशेष समुदाय के लिये खतरा बन गए हैं। पुलिस ने तब भी एक मुकदमा दर्ज किया था।

ALSO READ THIS:शहीद नायब सूबेदार रामपाल गुर्जर का सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार..अचानक इस कारण हुए शहीद..

ALSO READ THIS:दन्या हत्याकांड: किशोरी की पहचान उजागर करने वालो के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने कहा यह कानूनी अपराध है…

ALSO READ THIS:चौराहे पर गेम खेल रहे थे 3 पुलिसकर्मी ..तुरंत तीनों पुलिस के जवानों को किया सस्पेंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here