लड़ाकू विमान म‍िग-21 का पह‍ि‍या चुरा ले गए स्कार्पियो सवार, लखनऊ में जाम के बीच ट्रेलर से ऐसे ले गए चोर…

0
Wheel theft of Indian ariforce fighter plane in Lucknow

27 नवंबर की रात को लखनऊ से जोधपुर ले जाए जा रहे फाइटर जेट प्लेन का एक पहिया चोरी हो गया है। ट्रेलर ड्राइवर को जैसे ही इस बात का पता चला तो उसने तुरंत डायल 112 को इसकी सूचना दी ।डायल 112 ने ट्रेलर से पूछताछ करने के पश्चात आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया और अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

सूत्रों की मानें तो राजधानी के बख्शी के तालाब एयर फोर्स से 27 नवंबर की रात को 5 टायर जब जोधपुर एयरबेस भेजे जा रहे थे उसी रात 2:00 बजे ट्रेलर नंबर RJ 01 GA 3338 फायर लोड करके निकला ही था कि लखनउ के पास स्थित शहीद पथ पर HR होटल के पास जाम लग गया ।उस जाम के दौरान ट्रेलर के पीछे बहुत सी गाड़ियां लगी थी ।ट्रेलर ड्राइवर (जो कि मायापुर अजमेर का रहने वाला है ) का कहना है कि इसी जाम के दौरान उसके पीछे स्थित इन गाड़ियों में से एक स्कार्पियो सवार कुछ लोगों ने यह चोरी का काम किया है। इन लोगों ने ट्रेलर की रस्सी काटकर एक टायर निकाल लिया होगा ।जब ड्राइवर को शक हुआ तो उसने देखा कि ट्रेलर पर लगे फाइटर जेट प्लेन का एक पहिया गायब है।

चोरी के तुरंत बाद ट्रेलर ड्राइवर ने इसकी सूचना डायल 112 नंबर पर दी व थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। व मामले की महत्वता को देखकर तुरंत ही जांच पड़ताल शुरू की गई।

इन्स्पेक्टर धीरज शुक्ला ने बताया कि ट्रेलर जिन भी रास्तों से गुजरा है उन सभी रास्तों के सीसीटीवी कैमरे जांचे जा रहे हैं ।जल्द ही पता चल जाएगा कि आखिर किसने यह चोरी की है।

उसके पश्चात ट्रेलर ड्राइवर को बाकी बचे चार टायरों के साथ जोधपुर भेज दिया गया। और वहां एयर फोर्स पुलिस को पता चला कि उसके ट्रेलर से प्लेन के स्पेयर का ट्रांसपोर्टेशन होता था इस कारण उन्होंने ट्रेलर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।

जो टायर ट्रेलर से चोरी हुआ है उसका प्लेन के अलावा कहीं भी अन्य जगह उपयोग नहीं किया जा सकता है। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं टायर किसी दुश्मन की साजिश के द्वारा तो चोरी नहीं हुआ है।जल्द ही जांच पड़ताल के पश्चात पूरी बात को सामने लाने की कोशिश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here