महिला पुलिस इंस्पेक्टर जमीन पर कब्जा कराने में कर रही थी मदद,दो SI समेत तीनों सस्पेंड..

0
Woman inspector and two SI suspended for taking bribery in land dispute case

एक हिस्ट्रीशीटर के लिए जमीन कब्जाने के आरोप में वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश की जांच के बाद चेतगंज थाने की महिला इंस्पेक्टर संध्या सिंह समेत दो दारोगा ओम प्रकाश सिंह और अमित सिंह को सस्पेंड कर दिया है. पुराने फिल्मों मे पुलिस इंस्पेक्टर जमींदार या फैक्ट्री मालिक से पैसे लेकर मजूदर और आम लोगों पर अत्याचार करने वाले गुंडों को बचाता था, वैसा ही कुछ हुआ वाराणसी में हुआ जमीन पर हिस्ट्रीशीटर का कब्जा कराने और वर्दी की रौब में कानून का डंडा सही आदमी पर चलाने के आरोप में वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने चेतगंज थाने की इंस्पेक्टर संध्या सिंह समेत दो दारोगा को सस्पेंड।

बनारस के पिशाचमोचन के रहने वाले मुकेश साहू उर्फ बल्लू ने अपनी जमीन पर हिस्ट्रीशीटर द्वारा कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई थी. मुकेश साहू का कहना था कि उनकी 70 लाख में पट्टा हुई जमीन पर इंस्पेक्टर संध्या सिंह विरोधी पक्ष से पैसा लेकर कब्जा करा रही थीं. READ ALSO: दुष्कर्म की शिकायत करने थाने पहुंची नाबालिग महिला, प्रसव पीड़ा होने के कारण वहीं दिया बच्चे को जन्म…

READ ALSO: उत्तराखंड: फौजी को स्कूटी खरीदने के चक्कर में लग गया 95 हजार का चूना, आप भी रहिए सावधान, जानिए क्या है मामला…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here