
बीते कुछ समय में उत्तर प्रदेश में धांधली बाजी हो रही है बता दें कि अलग-अलग विभागों में तबादले के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के निर्देश दिए थे।
उत्तरप्रदेश में पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभाग में तबादलों को लेकर गड़बड़ी का मामला अभी भी यूं ही बरकरार है कुछ समय पहले ही सीएम योगी ने जांच के आदेश दिए थे और 2 दिन में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग में तबादले को देखते हुए पैरामेडिकल के अपर निर्देशक डॉ राकेश कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया|
उन पर आरोप है कि उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को उनके निजी अनुरोध पर तबादले दिए थे साथ ही काफी अव्वल टेक्नीशियन डॉक्टरों को तबादला कर दिया गया जिसके कारण राकेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया बता दें कि डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने ईसीजी टेक्निशियन x-ray टेक्निशियन आदि के अनुरोध पर तबादले दे दिए जिसके कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया
बता दें कि राकेश कुमार गुप्ता के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में दो बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई जिसमें पहला नाम है डॉ अरविंद कुमार और दूसरा नाम है डॉक्टर अशोक कुमार पांडे बता दे कि पैरामेडिकल विभाग के जॉइंट डायरेक्टर डॉक्टर अरविंद कुमार स्वास्थ्य सेवाएं देखते हैं साथ ही डॉ अशोक कुमार पांडे जो कि स्वास्थ्य प्रशासन के अपर निदेशक हैं उन पर भी कार्रवाई कर दोनों को निलंबित कर दिया गया है।