गाजियाबाद: YouTube से सीखकर नकली नोट बनाने लगा 8वीं पास, ऐसे पकड़ा गया

0
Youth arrested for making fake notes in Ghaziabad
Image: Youth arrested for making fake notes in Ghaziabad (Source: Social Media)

आजकल नकली नोटों का प्रचलन फिर से शुरू हो गया है जिसमे खबर आ रही है गाजियाबाद जिले से जहां एक सख्श को नकली नोट बनाने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है।

बताया जा रहा है युवक 8 वीं तक कक्षा तक पढ़ा है उसने ये नकली नोट बनाने की ट्रिक यू ट्यूब पर देखी थीं उसके बाद 1 माह के बाद वह हुबहू असली नोट जैसे नोट बनाने लगा जिसकी मदद से उसने कम पैसे देकर अधिक पैसे लिए और पुलिस4 ने उसके घर से 94 हजार रुपए के नोट बरामद किए जिसमें 200 500 और 100 के नोट शामिल थे।

आरोपी की पहचान खुशी मोहम्मद नाम से हुई है वह 32 हजार रुपए के बदले 1 लाख कमाना चाह रहा था। एसपी सीटी ज्ञाननेद्र कुमार ने बताया कि उन्होने एक खबरी के जरिए आरोपी को पकड़ा जो की नकली नोट बनाने का काम करता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here