बागेश्वर के इस हुनरमंद बच्चे ने कबाड़ से बनाई जेसीबी मशीन, हो रही है सराहना, देखिए विडियो

0
12-year-old Harish Koranga, a resident of Bageshwar, made JCB machine from junk
बागेश्वर के इस हुनरमंद बच्चे ने कबाड़ से बनाई जेसीबी मशीन, हो रही है सराहना (फोटो साभार: laxman Koranga valog)

कैसा लगेगा आपको यह सुनकर कि कबाड़ से भी जेसीबी मशीन बनाई जा सकती है जी हां यह कारनामा करके दिखाया है सिर्फ 12 वर्षीय प्रतिभावान हरीश कोरंगा ने जो उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के भनार गांव के निवासी हैं यह मशीन ठीक जेसीबी मशीन जैसे ही कार्य करती है जबकि ये मशीन कबाड़ से बनाई गई है,

हरीश ने बेकार मेडिकल इंजेक्शन गोपियों के गद्दे आइसक्रीम की डंडी आ और अपशिष्ट पदार्थों का उपयोग करके यह मशीन तैयार की है 

हरीश के पिता एक जेसीबी ऑपरेटर हैं जिनका नाम कुंदन सिंह कोरंगा है हरीश अभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भनार के कक्षा नौवीं के छात्र हैं अपनी प्रतिभा के चलते हरीश हर तरफ से प्रशंसा बटोर रहे हैं सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी सराहना की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here