उत्तराखंड के 1500 युवाओं को विदेश में मिलेगी नौकरी, दिसंबर तक प्लेसमेंट का लक्ष्य

0
1500 youth of Uttarakhand will get jobs abroad, target of placement by December
1500 youth of Uttarakhand will get jobs abroad, target of placement by December (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आ रही है अगर आपका सपना विदेश में नौकरी करने का है तो हे खबर आपके लिए ही है जी हा। अब 1500 युवाओ को उत्तराखंड सरकार दिसंबर तक विदेशों में प्लेसमेंट के लिए भेजेगी। जिसके लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने नए बैच का परीक्षण शुरू करने के निर्देश भी दे दिया है। ताकि दिसंबर महीने तक उत्तराखंड के 1500 यूवाओ को विदेश में प्लेसमेंट देने का लक्ष पूरा किया जा सके।

आपको बता दे मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए अब तक हुए प्रयासों पर अधिकारियों से बातचीत की। और दिसंबर महीने तक विदेशों में प्लेसमेंट लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए।


अक्सर देखा जाता हे कि पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं को अंग्रेजी भाषा में बाध्यता के कारण यूवाओ को इस अवसर से पीछे रहना पड़ता है इसलिए मुख सचिव राधा रतूड़ी ने ये भी कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के यूवाओ को अंग्रेजी भाषा के कारण पीछे न रहना पड़े इसके लिए सभी आईटीआई में स्पोकन इंग्लिश के कोर्स संचालित करने के निर्देश भी जारी हुए हैं जिससे किसी भी यूवाओ को अंग्रेजी भाषा के कारण इस प्लेसमेट से वंचित न रहना पड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here