
उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आ रही है अगर आपका सपना विदेश में नौकरी करने का है तो हे खबर आपके लिए ही है जी हा। अब 1500 युवाओ को उत्तराखंड सरकार दिसंबर तक विदेशों में प्लेसमेंट के लिए भेजेगी। जिसके लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने नए बैच का परीक्षण शुरू करने के निर्देश भी दे दिया है। ताकि दिसंबर महीने तक उत्तराखंड के 1500 यूवाओ को विदेश में प्लेसमेंट देने का लक्ष पूरा किया जा सके।
आपको बता दे मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए अब तक हुए प्रयासों पर अधिकारियों से बातचीत की। और दिसंबर महीने तक विदेशों में प्लेसमेंट लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में सेतु (SETU) व कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों को कौशल विकास को फोकस में रखते हुए उत्तराखण्ड से 1500 युवाओं की विदेशों में प्लेसमेंट के लक्ष्य को दिसम्बर माह तक अनिवार्यतः पूरा करने के निर्देश दिए।… pic.twitter.com/yHSbSJogQe
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) August 8, 2024
अक्सर देखा जाता हे कि पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं को अंग्रेजी भाषा में बाध्यता के कारण यूवाओ को इस अवसर से पीछे रहना पड़ता है इसलिए मुख सचिव राधा रतूड़ी ने ये भी कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के यूवाओ को अंग्रेजी भाषा के कारण पीछे न रहना पड़े इसके लिए सभी आईटीआई में स्पोकन इंग्लिश के कोर्स संचालित करने के निर्देश भी जारी हुए हैं जिससे किसी भी यूवाओ को अंग्रेजी भाषा के कारण इस प्लेसमेट से वंचित न रहना पड़े