उत्तराखण्ड: 18 वर्षीय शिक्षिका ने बिस्किट समझकर चाय के साथ खाई चूहे मार दवा, दर्दनाक मौत

0
18 year old teacher bimla dies after eating rat poison by mistake in champavat
Photo:18 year old teacher bimla dies after eating rat poison by mistake in champavat

उत्तराखंड के चंपावत जिले से एक दुखद और हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। यहां एक शिक्षिका की मौत हो गई हैं मौत का कारण भी ऐसा की जिसको सुनकर सब हैरान हो गए। आपको बता दे यहां शिक्षिका ने यहां चूहे मार दवा को बिष्कुट समझकर खा लिया है जिससे इलाज के दौरान शिक्षिका की मौत हो गई।

चलिए अब आपको पूरी घटना से अवगत कराते है। ये मामला उत्तराखण्ड के चंपावत जिले के गांव अमोड़ी का है। यहां रहने वाली 18 वर्षीय विमला पुत्री चिंतामणि जो की घर के पास में ही शिशु मंदिर स्कूल में टीचर थी मृतिका विमला के पिता का कहना है की उनकी बेटी घर पर बच्चों को कोचिंग पड़ती थी और शनिवार के दिन भी विमला बच्चों को कोचिंग पड़ा रही थी।

उसी समय विमला अपने लिए रशोई में जाकर चाय बनाने लगी जिसके बाद विमला चाय लेकर अपने कमरे में आ गई।था विमला के परिवार वालों ने एक कागज में चूहे मारने वाले बिस्किट रखे थे विमला ने उनको निर्मल बिस्किट समझ लिया और चाय के साथ खा लिया।

जैसे ही विमला ने 2 बिस्किट खाए उसी उल्टी होने लगी और विमला की तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद घरवालों ने विमला को जिले के निजी अस्पताल में दिखाया। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसको वहां से हल्द्वानी रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में विमला की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here