उत्तराखंड: सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक ने करी आत्महत्या…

0
18 year old youth preparing for army recruitment committed suicide

Haldwani News- आज की खबर हल्द्वानी के बद्रीपुरा से आ रही है। यहां अपने चचेरे भाइयों के साथ किराए के मकान में रहकर सेना भर्ती की तैयारी कर रहेगौलापार हैड़ाखान पुरवा गाँव निवासी एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।युवक का नाम नारायण सिंह जो अभी केवल 18 वर्ष का ही था।अपने चचेरे भाइयों के साथ वह किराए पर रहा था।वह सेना भर्ती की तैयारी के लिए वहां रुका था।

वहां के स्थानीय लोगों के अनुसार, सेना भर्ती के लिए युवक ने सभी परीक्षाएं पास कर ली थीं अब केवल लिखित परीक्षा ही बची थी।अभी3 दिन पहले ही वह अपने गांव से लौटा और अब शुक्रवार ही उसने आत्महत्या का कदम उठा लिया।पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और युवक का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।

ALSO READ THIS:अफगानिस्तान: एयरपोर्ट जा रहे 150 लोगों का तालिबान ने किया अपहरण, अधिकतर भारतीय….

ALSO READ THIS:काबुल एयरपोर्ट में US troops को अपना बच्चा सौंपती दिखी बेबस मां, सैनिकों की भी आंखें नम….

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here