उत्तराखंड: 46 हजार सरकारी स्कूलों के बच्चों के खातों में जाएंगे 2.76 करोड़ रूपए..जानिए पूरी डिटेल्स

0
2.76 crores to be deposited in the accounts of 46 thousand government schools children of Uttarakhand,

शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से 8 तक जिले के 1351 स्कूलों में 46 हजार बच्चों को शिक्षा विभाग के द्वारा खातों में 2.76 करोड रुपए जारी किए जाएंगे। हर साल शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा एक से आठवीं तक पढ़ने वाले बच्चों की ड्रेस खरीदने के लिए यह पैसे दिए जाते है। प्रत्येक छात्र को इस योजना के अनुसार दो जोड़ी ड्रेस के लिए मात्र ₹600 उनके खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।

यह भी पड़िए:दुखद: बंद कमरे मे फंदे से लटकता हुआ मिला महिला सिपाही का शव..जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया…

सभी अधिकारियों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत पत्र लिखकर 20 जनवरी तक बच्चों की ड्रेस की रकम बच्चों के खाते में ट्रांसफर करने को कहा गया है। साथ में कुछ निर्देश भी दिए गए हैं कि किसी भी हाल में नगद में कोई पैस नहीं दिए जाएंगे।वर्तमान में दसवीं और बारहवीं को छोड़कर सभी कक्षाओं का पाठन ऑनलाइन माध्यम से ही चल रहा है।सिर्फ दसवीं और बारहवीं का ही ऑफलाइन माध्यम से ही चल रहा है।

यह भी पड़िए:सड़क हादसे में चली गई थी आंखों की रोशनी, लेकिन हार नहीं मानी और अब हल्द्वानी मे बन गई शिक्षक..

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: चुनाव का भूत इस कदर सवार की दोस्त की बीवी ली उधार,जीतने के बाद बदली नीयत और फिर दोस्त का ही करवा डाला…

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: रुद्रपुर के अस्पताल में मानसिक रोगी ने किया हंगामा,महिला कांस्टेबल की नाक की हड्डी टूटी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here