बता दें कि ये दोनों तस्कर हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र से ताल्लुख रखते हैं और लंबे समय से कानून के नज़रों से बचते हुए नासिले पदार्थों जैसे भांग चरस आदि का अन्य जगहों में निर्यात कर रहें हैं। और इसके लिये मोटी रकम ले रहे हैं। जब ये दोनों तश्करी का सामान कहीं ले जा रहे थे तो हल्दूचौड़ के पास लालकुआं कोतवाली पुलिस ने इनसे लगभग 10 किलो चरस बरामद किया। इसके बाद इनको जल्दी ही सजा दी जाएगी लालकुआं कोतवाली पुलिस ने इनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और दोनों सख्सों को जेल भेजने की तैयारी है।यह भी पढ़े: माइक्रोसॉफ्ट अब खरीदेगा tiktok को, अमेरिका में अब TikTok पर नहीं लगेगा प्रतिबंध
यूँ तो आय दिन सैकड़ों तस्कर शराब अफ़ीम और ड्रग्स जैसी चीजों की तस्करी करते हुए पुलिस के हाथों धर लिये जाते हैं लेकिन अब तस्करी की खबरें उत्तराखंड राज्य से भी आने लगी हैं। हाल ही में नैनीताल के लालकुआं कोतवाली थाने के पुलिस कर्मियों ने नशीले पदार्थों का सौदा करने वाले दो तस्करों को धर दबोचा है। जिनके पास से 10 किलो चरस बरामद हुआ है।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par