Home उत्तराखंड उत्तराखंड: दर्दनाक बस हादसे में 2 छात्राओं की मौत, कई छात्रों के...

उत्तराखंड: दर्दनाक बस हादसे में 2 छात्राओं की मौत, कई छात्रों के हाथ पैर टूटे

0
2 girl students died in Sitarganj bus accident
2 girl students died in Sitarganj bus accident (Image Credit: Social Media)

राज्य के उधम सिंह नगर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आई है। जानकारी के मुताबिक बीते 14 नवंबर को चिल्ड्रन डे के मौके पर स्कूली छात्र टूर पर निकले थे।

उनकी बस किच्छा से नानकमत्ता जा रही थी लेकिन बस की वापसी के दौरान अचानक से उनकी बस पर ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बस सड़क पर ही पलट गई बताया जा रहा है बस में कुल 50 स्कूली छात्राएं और स्कूल स्टाफ सवार था।

हादसे में दो छात्राओं और एक स्कूल स्टाफ की मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते सारी खुशियां मातम में बदल गई स्थानीय लोगों द्वारा बच्चों कोअपने निजी वाहनों द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स का कहना है कि कई छात्राओं के हाथ पैर में फ्रैक्चर हो गया है और कुछ छकी हालत गंभीर रूप से बनी हैं।

बता दें कि बता दें कि वैद्य राम सुखी गर्ल्स स्कूल की छात्राएं चिल्ड्रन डे पर किच्छा से नानकमत्ता टूर पर गई थी वापसी के समय सितारगंज में उनकी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी ।

टक्कर इतनी तेज गति से थी कि उनकी बस सड़क पर ही पलट गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ही बच्चों को अस्पताल पहुंचाया हादसे के कुछ समय बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। सभी घायल छात्रों का अस्पताल में इलाज जारी है।

 प्रदेश में आए दिन होने वाले सड़क हादसों से वाहन चालकों को सबक लेना चाहिए। और वाहनों की गति के नियमों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here