आत्महत्या के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही चले जा रहे है।आज के दौर में लोग तनाव की वजह से यह बड़ा कदम उठा लेते हैं।आज की खबर रायपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा एनक्लेव मयूर विहार से आ रही है। यहां भी एक 23 वर्ष की युवती ने आत्महत्या कर ली।आत्महत्या की वजह केवल यह थी कि उसके माता-पिता ने उसे साइकिल नहीं दिलाई।घटना शुक्रवार की है।
युवती का नाम वंदना उर्फ रीना है जिसने चादर से फांसी लगाई और आत्महत्या की।जानकारी के मुताबिक रीना ने अपनी मां से साइकिल की मांग की थी,लेकिन उसकी मां ने उसकी इस मांग के लिए उसे मना किया तो रीना ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। घटना पता चलने के बाद 108 बुलाई गई और युवती को अस्पताल ले जाया गया।लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना पर युवती के माता पिता को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनकी बेटी ऐसा कुछ कर सकती है।परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।सभी में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।युवती के माता पिता तो इस घटना से सदमे में जा चुके है।