उत्तराखंड: गंगा नदी में कूदा 24 वर्षीय सेना का जवान राहुल

0
24 year old army man rahul jumped into river ganga
24 year old army man rahul jumped into river ganga (Image Credit: Social Media)

खबर राज्य के देहरादून शहर से हैं जहां ऋषिकेश स्थित मुनि की रेती के समीप भारतीय सेना के जवान ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। जवान का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना में तैनात जवान न ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग में मुनी की रेती के समीप गंगा नदी में कूद गया। बता दे की जवान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी ,जवान काफी समय से अवसाद ग्रस्त चल रहा था। जिसके चलते सेना ने जवान को परिवारजनों के हवाले भी कर दिया था ।

जवान मूल रूप से चमोली जनपद के गैरसैंण छेत्र का निवासी है जवान का नाम राहुल लखेड़ा है और 24 वर्ष का है।जवान सेना में जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात था। लेकिन कुछ समय से जवान की मानसिक हालत ठीक नहीं थी।जिसके बाद सेना ने जवान को परिवारजनों के सुपुर्द करने को कहा।

बीते मंगलवार को जब राहुल को सेना द्वारा उसके ममेरे भाई राजेश गौड के सुपुर्द कर दिया गया।उसके बाद राहुल के भाई राजेश और जीजा मनोज उसे चमोली ले जाने के लिए वहां आए थे। घर ले जाते समय जब राहुल ने उनसे पेशाब जाने की शिकायत की तो उसे गाड़ी से बाहर उतारा गया।जिसके बाद राहुल ने गाड़ी में फिर बैठने से मना कर दिया और एका एक गंगा में छलांग लगा दी।

इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया।मौके पर पहुंचीं एसडीआरएफ की टीम ने बताया की रात को8:30 बजे उन्हें घटना की सूचना मिली जिसके बाद अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना संभव नहीं था।अगली सुबह एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जो अभी भी जारी है लेकिन जवान का अभी तक कुछ पता नही चल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here