उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है।रोजाना सड़क हादसे बढ़ रहे हैं, जिनकी वजह है वाहनों की तेज रफ्तार है।ऐसी ही कुछ खबर पौड़ी जिले के श्रीनगर में देखने को मिली जहां ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। रुद्रप्रयाग जा रहे एक युवक की स्कूटी को ट्रक ने टक्कर मारी दी , जिससे युवक की मौत हो गई।
इस घटना से परिजनों और क्षेत्र वासियों में शोक की लहर फैली हुई है।बताया जा रहा है कि युवक रुद्रप्रयाग जिले के फलासी का रहने वाला है ।पिछले सोमवार 26 वर्षीय आलम सिंह का पुत्र पवन। दोपहर करीबन 3 बजे स्कूटी से श्रीनगर से रुद्रप्रयाग जा रहा था।
तभी कलियासौड के पास मिनी गोवा के बीच सीमेंट से भरे ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी दी।जिससे पवन बुरी तरह से घायल हो गया।आसपास के लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर पवन को बेस हॉस्पिटल ले कर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया ।हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर ही फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है और चालक की तलाश जारी है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और आज पोस्टमार्टम होगा। बता दे कि मृतक युवक पवन अपने परिवार का एकमात्र सहारा था, उनकी मौत से परिजनों का बुरा हाल है।