उत्तराखंड: 26 वर्षीय शमशेर खान ने गाय के बछड़े के साथ किया दुष्कर्म

0
26-year-old Shamsher Khan raped a cow calf in Dehradun
26-year-old Shamsher Khan raped a cow calf in Dehradun (Image Credit: Bharatjan.com)

देहरादून पुलिस ने पशु के साथ क्रूरता करने के कारण एक 26 वर्षीय शमशेर खान को गिरफ्तार किया है बता दें कि मानवता की सारी हदें पार करते हुए इस दरिंदे ने रात में बाड़े में बंधी एक बछड़े के साथ दुष्कर्म किया जब बछड़ी चिल्लाई तो सभी लोग वहां पर आकर खड़े हो गए जिसके बाद आरोपी फरार हो गया ।

बता दें कि मामला 27 अक्टूबर का है जब रात में 11:00 बजे अचानक गौशाला से बछड़ी की चिल्लाने की आवाज आई जिसे सुनकर स्थानीय लोग गौशाला में आए तो देखा कि वहां पर एक 26 वर्षीय दरिंदा दुष्कर्म कर रहा है।

बता दें कि आरोपी का नाम शमशेर खान है वह जामा मस्जिद के पीछे कॉलेज नवादा नेहरू कॉलोनी में बछड़े के साथ दुष्कर्म कर रहा था वही शनिवार को नीरज पाल पुत्र मूलचंद्र पाल निवासी नवादा थाना नेहरू कॉलोनी ने पुलिस को यह जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने रविवार को 29 अक्टूबर शमशेर खान को इंद्रपुर चौक थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया

 बता दें कि शमशान के खिलाफ 409/2022 धारा 377 और पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत आईपीसीकी धारा11 के तहत मुकदमा दर्ज है साथ ही उसे न्यायालय में समक्ष प्रस्तुत किया गया है और अभी वह देहरादून कारागार में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here