उत्तराखंड न्यूज़: आत्महत्या के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही चले जा रहे है।ऐसा ही एक मामला रुद्रप्रयाग से आ रहा है जहां महिला ने अपनी समस्या का समाधान आत्महत्या को चुना है। जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग दीपक रावत नामक व्यक्ति अपनी 28 वर्ष की पत्नी सरोजनी देवी जिनका मायका टिहरी गढ़वाल में था और अपने चार साल के बच्चे के साथ गांव में रहते थे।बता दे दीपक रावत का व्यवसाय होटल लाइन में था लेकिन लॉकडाउन के बाद वह गांव में ही था।
यह भी पड़िए: उत्तराखंड के इस बस ड्राइवर ने 14 लोगो की जिंदगी बचाई, और खुद मौत के मुंह में समा गया..
बीते रात को महिला ने तनाव के रात्रि का भोजन नहीं किया और अपने बच्चे और पति से अलग दूसरे कमरे में सोने चली गई।रात बीती ,सवेरा हुआ लेकिन दीपक रावत की पत्नी अभी तक नहीं जगी।काफी समय बाद जब जब पत्नी नहीं उठी तो पति ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन जब पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला तो पति ने दरवाजे को तोड़ने का रास्ता चुना।और दरवाजा खोलते ही देखा तो उसकी पत्नी फंदे से लटकी हुई थी।उसके पति ने उसे नीचे उतरा और उसकी सांसे चेक की लेकिन तब तक उसकी पत्नी मर चुकी थी।इसके बाद उसने सामने के पुलिस चौकी में खबर की तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।जांच अभी जारी है लेकिन आत्महत्या का मुख्य कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
यह भी पड़िए:दुखद: पिता पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में मचा कोहराम
यह भी पड़िए: उत्तराखंड: नाव पलतने से जीजा साली दोनों की मौत, दो घरों में मचा कोहराम.