रविवार को चम्पावत के टनकपुर में एक भयानक हादसा हो गया। जहां सार्थक सक्सेना (22वर्ष) पुत्र प्रदीप सक्सेना, पुष्पेंद्र मौर्य (22वर्ष) पुत्र दीनदयाल मौर्य और अभिषेक गुप्ता (23वर्ष) स्वर्गीय राजीव गुप्ता बंदायू और बरेली के रहने वाले है। तीनो दोस्त नवरात्र के मौके पर माँ पूर्णागिरि के दर्शन करने के लिए आए थे। मंदिर में दर्शन करने के तीनो श्रद्धालु शारदा घाट में स्नान करने के लिए गए। घाट के पानी का बहाव बहुत तेज़ था जिससे तीनो दोस्त पानी मे बहने लगे। उनकी चीख सुनकर वहां मौजूद पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
पुलिस ने पुष्पेंद्र मौर्य और उसके दोस्त सार्थक सक्सेना को सही सलामत नदी से बाहर निकाल दिया। लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण अभिषेक गुप्ता तेज़ भवँर में जा फंसा। अभिषेक को नदी से बाहर निकलने में 1 घन्टे का समय लगा। पुलिस ने अभिषेक को पानी से बाहर निकाल कर इलाज़ के लिए हॉस्पिटल ले कर गए, लेकिन हॉस्पिटल पहुँचने से पहले उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभिषेक के परिवार वालो को इस मामले की सूचना दी गई तो वह पूर्णगिरी आने के लिए घर से निकल गए। पुलिस मनिहारगोठ चौकी के इंचार्ज जितेंद्र बिष्ट में शव का पोस्टमार्टम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
READ ALSO: दुखद: छुट्टी लेकर घर जा रहे सेना के जवान का रेलवे ट्रैक पर मिला शव…






