उत्तराखंड के पहाड़ों में सड़क हादसे रुकने का नामे नहीं के रहे आय दिन कहीं न कहीं से सड़क हादसे की खबर मिलती रहती है बीती रात एक ओर खबर आ रही है कि एक कर 50 मीटर नीचे गहरी खाई मे जा गिरी है।इस हादसे में कार में सवार 3 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।जिन 3 लोगो की मौत हुई है उसमे से 1 लड़की की दो महीने पहले ही शादी हुई थी।जिसके बाद मृतकों के घर पर मातम पसरा हुआ है।वहीं तुरंत वहां मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए और एक जो घायल था उसको तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां उस व्यक्ति की हालात काफी घांभिर बनी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक आलम सिंह पुत्र तेग सिंह निवासी व सुरेंद्र राम पुत्र भगत राम निवासी रणथमल अपनी कार से खरीदारी के लिया बाजार जा रहे थे तभी रास्ते में मवलगांव निवासी महेश कुमार और उसकी पत्नी पार्वती देवी लिफ्ट लेकर कार में बैठ गए।किसको मालूम था कि उनका ये सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर होगा।जेसे ही कार मवलगांव के पास कहुची वहां एक मौड़ पर कार चला रहे सुरेंद्र कुमार कर पर से अपना नियंत्रण खो बेटे और कार 50 मीटर नीचे खाई मे जा गिरी।तेज झटका लगने से आलम सिंह, सुरेंद्र राम और पार्वती देवी छिटक कर सड़क से नीचे खाई में जा गिरे जिसके बाद तीनों की तुरंत मौत हो गई जबकि महेश कुमार चट्टान पर अटक गया। यह भी पड़े:देवभूमि का एक ओर लाल ड्यूटी के दौरान शहीद, 4 महीने बाद होना था रिटायर..
जेसे है आस पास के लोगो को हादसे की सूचना मिली तुरान लोग वहां पहुंच गए और तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को भी से दी जिसके बाद घायल महेश कुमार को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।मिली जानकारी के मुताबिक महेश चंडीगढ़ के किसी निजी होटल में नौकरी करता था और दो महीने पहले ही महेश की शादी हुई थी और वो शादी के लिए घर आया हुआ था।महेश अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था और इस हादसे में महेश की पत्नी की मौत हो गई जिसके बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।
सभी सरकारी नौकरी के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फॉलो करिए Dainik circle news par ताकि कोई भी सरकारी नौकरी की नोटिफिकेशन आपसे छूट ना पाए