चमोली- आपको बता दें कि कमला चमोली के दशोली ब्लॉक ग्राम ठेली की रहने वाली है। 34 साल की उम्र में कमला ने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है। गरीबी और स्कूल दूर होने की वजह से वह शादी से पहले सिर्फ आठवीं कक्षा तक ही पढ़ पाई। 2006 में उनकी शादी 21 साल के महेंद्र से हुई। गांव में रहने की वजह से वह सारा दिन बच्चों का ख्याल रखती और खेती-बाड़ी में अपना समय व्यतीत करती थी जिसकी वजह से उन्हें आगे पढ़ने का मौका नहीं मिला। आपको बता दें कि कमला रावत अलग अलग सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी हुई है।READ ALSO: भगत सिंह का फांसी का रोल करना पड़ गया मासूम को भारी, फंदा कसने से हुई मासूम की मौत…
READ ALSO: भिंड की जेल में हुआ बड़ा हादसा, बैरक की दीवार गिरने से 22 कैदी गंभीर रूप से घायल….
READ ALSO: उत्तराखंड: पहले जिसको बेची थी अपनी जमीन, अब उसी के यहां नौकरी करने के लिए मजबूर युवा..