Big breaking: 4 कोरोना के केदी जेल से फरार,हाल ही में हुई थी संक्रमण कि पुष्टि…

खबर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की है जहां 4 कैदी फरार हो चुके हैं जी हां इन चारों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसमें 3 तो कोरोना पोसिटिव थे

0
4 corona ke kedi jail se faraar

खबर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की है जहां 4 कैदी फरार हो चुके हैं जी हां इन चारों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसमें 3 तो कोरोना पोसिटिव थे जबकि 1 विचाराधीन कैदी था। इनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन ये अस्पताल से फरार हो गए। बता दें इनके फरार होने के बाद पुलिस प्रसाशन व स्थानीय प्रसाशन में हड़कम्प मचा हुआ है। इनको धर दबोचने के लिए पुलिस बल टीमें बनाकर काम कर रहा है।यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान

दरहशल उधम सिंह नगर में बने कोविड सेंटर से तीन सजायाफ्ता व एक विचाराधीन कैदी फरार हुए। जिसके बाद पुलिसः व जेल के प्रसाशन की पैरों तले जमीन खिसक गई। बता दें तीन कैदियों को कोरोना संक्रमण के चलते जेल प्रसाशन ने कोविड सेंटर में एडमिट करवाया था। बता दें सभी सेंट्रल जेल सितारगंज में बंद थे इनमें से देवेन्द्र नेपाल का रहने वाला था। जबकि इन तीनों के नाम आनंद, गौरव और देवेंद्र दानु है। देर रात को इन तीनों के फरार होने की खबर मिली और एक बाइक चोरी का आरोपी काशीपुर रोड में बने आनंदम बैंकट हाल से फरार हुआ। प्रसाशन का कहना है कि इन तीनों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और इनको पकड़ने के लिए पुलिस बल की टीमें तैनात की गई हैं और जिले में तलाशी जारी है।

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here