उत्तराखंड: मातम में बदली त्यौहार की खुशियां, मकान के ऊपर बोल्डर गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

0
5 killed as boulder collapses on house in Uttarakhand
5 killed as boulder collapses on house in Uttarakhand (Image Credit: Social Media)

चमोली जिले में थराली तहसील में पैनगढ़ गांव में भूस्खलन होने के आने के कारण घरों पर बोल्डर गिर गए जिससे कारण 3 मकान क्षतिग्रस्त हो गए बता दे कि इनमे से एक मकान के ऊपर इतना भारी बोलकर गिरा जिससे कारण मकान में रहने वाले लोगों की तुरंत मौत हो गई वह बता दे कि मरने वालों की संख्या 4 हो चुकी है और चारों मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे।

घटनास्थल पर एलागातार रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है एसडीआरएफ एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा यह आभियान चलाया जा रहा है वहीं बता दें कि भूस्खलन में 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो चुकी है जबकि अन्य 2 लोग घायल बताए जा रहें हैं।

घायलों का रेस्क्यू कर लिया गया है जिसके बाद सभी को इलाज के लिए सीएचसी थराली हॉस्पिटल ले जाया गया जिसके बाद दोनो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है वहीं दूसरी ओर चार शवों को भी बरामद कर लिया गया हैं।

वही थराली के पटवारी चंद्र सिंह बटोला ने बताया कि गांव के ऊपर भूस्खलन हो रहा है जिसके कारण वहां से बोल्डर गिरकर गांव में बने हुए मकानों में आ रहे हैं घटना वाले दिन भी ऐसा ही हुआ भूस्खलन के का एक बड़ा बोल्डर घर पर गिर गया जिसके कारण मोके पर ही चार लोगों की मौत हो गई।

वही मीडिया के अनुसार 4 शवों को बरामद कर दिया गया है और घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है बता दे कि गांव की भूमि संवेदनशील हैं वही गांव के उपर एक पहाड़ी पर पांच साल पहले दरार पड़ गई थी जिसके बाद यह दरार निरंतर बढ़ती जा रही है

बता दे कि अक्सर लोग बरसात के कारण यहां से प्रवास बदल रहे हैं वही गांव के कुल 40 परिवार गांव छोड़ कर दूसरी जगह टेंट लगाने पर मजबूर है बता दे कि ग्रामीण दिनेश पुरोहित और सुभाष पुरोहित ने मीडिया को बताया कि पहले गांव में 80परिवार रहते थे लेकिन भूस्खलन होने के कारण वहां से करीब 30 परिवार के लोगों ने स्थानांतरण कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here