गर्मियों के सीजन में लोग पानी वाली जगहों में घूमने जाना पसंद करते है।लेकिन कभी कभी ध्यान न देने पर बड़ी घटनाएं घट जाती है। ऐसी ही खबर बागेश्वर से आ रही है। यहां रविवार को छुट्टी होने की वजह से एक परिवार पिकनिक मनाने नदी में आया था। लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ कि एक पल में ही उनकी सारी खुशियां मातम में बदल गई।
दरहसल,नदी में नहाने के दौरान ही परिवार में 6 साल की बच्ची की नदी में डूबने से मृत्यु हो गई।इस घटना से बच्ची के परिजन सदमे में है।वहीं पुलिस भी घटना की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, कत्यूर बाजार बाजार के रहने वाले चंद्रपाल शर्मा अपने परिवार के साथ रविवार को सरयू नदी में नहाने आए थे।
उनके साथ उनकी 6 वर्षीय पुत्री कल्पी भी आई हुई थी।नदी में नहाने के दौरान ही उनकी बेटी ब्रह्मकपाली पत्थर के पास डूब गई।इस बात की भनक परिवार को थी ही नहीं।
जब परिवार ने बाद में बच्ची को ढूंढने की कोशिश की तो बच्ची का शव पानी में बाहर निकल आया।यह देख परिजन चौंक गए ।एक दम से खुशियों के बीच उनके परिवार में मातम छा गया है।