उत्तराखण्ड: जंगली भालू से लड़ पड़ी 62 साल की पार्वती देवी…

0
62 years parvati devi fought with bear in Nainital

ये मामला नैनीताल का है। जहां ग्रामसभा भदरेठा के तोक पल्लीपतलोट में 62 वर्ष की पार्वती देवी पर एक भालू ने हमला कर दिया। वहीं महिला ने भी भालू से अपनी जान बचाने के लिए उसका सामना डटकर किया। जब तक उसमे लड़ने की क्षमता थी तब तक वह उससे अपनी जान बचाने के लिए लड़ती रही। पार्वती देवी की हिम्मत देखकर भालू ने हार मान ली और जंगल की ओर भाग गया।

लेकिन भालू के हमले से पार्वती देवी घायल हो गई। वहीं आसपास के लोगो ने उसकी चीख सुनी और भाग कर उसके पास आये। पार्वती देवी के पति मोहन परंगाई ने बताया कि लोगो की मदद से पत्नी को जंगल से पैदल चलवाकर और उसके बाद बाइक पर सड़क तक लाया गया। फिर उसको एम्बुलेंस से हल्द्वानी लेकर गए।

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने वन विभाग से घायल महिला के परिवार की मुआवजा देने के लिए कहा। और इसके अलावा भालू की पकड़कर पिंजरे में डालने के लिए कहा। गांव के लोगो ने बताया कि राज्य में भालू के हमले बढ़ते जा रहे है ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों को राज्य में गश्त बढ़ानी चाहिए।

ALSO READ THIS:चींटी कर रही थी अपने दोस्तों की मदद, लेकिन आखिर में दोस्तों ने दे दिए चींटी को धोका, देखिए वीडियो..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here