उत्तराखंड में 63 साल के बुजुर्ग ने 20 साल छोटी महिला से करी शादी, महिला ने लगा दिया 80 लाख का चूना

0
63 years old man married 20 years younger woman in Uttarakhand
63 years old man married 20 years younger woman in Uttarakhand (Image Credit: Social Media)

इस दुनिया में अकेला रहना किसी भी इंसान को पसंद नहीं होता है. अब वह चाहे बच्चा हो जवान हो या कोई बुजुर्ग इंसान हो. अकेलापन हर किसी के लिए एक अभिशाप के जैसा होता है. अकेलेपन से दूर होने के लिए बहुत बार लोग कुछ ऐसे कदम उठा लेते हैं.

जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें बहुत ज्यादा पछताना पड़ता है. ऐसा ही एक वाक्य उत्तराखंड के देहरादून से सामने आ रहा है जहां एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को अकेलापन इस कदर खाने लगा कि जिस से निजात पाने के लिए वह अपने से 20 साल छोटी लड़की को दिल दे बैठा. जिसके परिणाम स्वरुप वह लड़की उन्हें 80 लाख रुपए का चूना लगा गई.

उत्तराखंड राज्य के देहरादून से रिटायर बैंक ऑफिसर के साथ ठगी का मामला सामने आ रहा है. बुजुर्ग बैंक ऑफिसर का रिटायरमेंट से पहले ही अपनी पत्नी से तलाक हो गया था. जिसके कारण वहां अब बहुत ही ज्यादा अकेलापन महसूस कर रहे थे. जिस कारण इस अकेलेपन से निजात पाने के लिए वहां अपने से 20 साल छोटी महिला को दिल दे बैठे.

धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और महिला ने बुजुर्ग बैंक ऑफिसर से अलग-अलग बहाने से 80 लाख रुपए निकलवा लिए. जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. मगर शादी के दिन ही वह महिला अपना फोन स्विच ऑफ करके फरार हो गई. खबरों के हवाले से पता चलता है कि उत्तराखंड राज्य के देहरादून के पटेल नगर के रहने वाले 63 वर्षीय पीड़ित ने पुलिस को बताते हुए कहा कि वह सितंबर 2021 में बैंक से रिटायर हुए थे.

रिटायरमेंट से पहले ही उनका और उनकी पत्नी का तलाक हो चुका था. जिसके बाद से उन्हें बहुत ही ज्यादा अकेलापन महसूस होने लगा. इस अकेलेपन से निजात पाने के लिए उन्होंने दोबारा शादी करने का फैसला किया. जिसके बाद विज्ञापनों की मदद से वह आरोपी महिला प्रीति तक पहुंचे.

जहां प्रीति ने उन्हें अपनी उम्र 43 साल बताई और खुद को तलाकशुदा बताते हुए यह कहा कि वह प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त का काम करती है. जिसके बाद प्रीति ने एक प्लॉट खरीदने के लिए 20 लाख रुपए मांगे. इस रकम को उसने 3 से 4 दिन में वापस भी लौटा दिया.

जिसके बाद बुजुर्ग को उस आरोपी महिला पर इतना भरोसा हो गया कि वहां उसे पैसे देते गए और धीरे-धीरे उस महिला के अकाउंट में 70 लाख रुपए जमा करवा दिए. इसके बाद दोनों ने ही एक दूसरे से शादी करने का निर्णय लिया. मगर शादी के दिन ही लड़की ने अपना असली रूप दिखा दिया और अपना फोन स्विच ऑफ करके फरार हो गई. जिसके बाद से पुलिस उस महिला की खोजबीन मैं जीत गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here