हल्द्वानी- यहां से हो गए 7 बच्चे फरार, प्रशासन में मचा हड़कंप

0
7-children-absconding-in-haldwani-dehradun

हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में बने किशोर सम्प्रेषण गृह से रात को सात बच्चे फरार हो गए। खबर है की इन 7 बच्चों की फरार होने की सूचना के बाद संप्रेक्षण गृह और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस के उच्च अधिकारी मामले की जांच में जुट गई हैं।

जानकारी मिली है कि ये सभी बच्चे अलग-अलग अपराधों में बंद थे। और वहीं जो बच्चे फरार हुए हैं वो सब एक ही कमरे में रहते थे और वो सुबह 3:00 से 4:00 के करीब में रजाई के कवर को रस्सी बना कर ग्रिल और जाली तोड़कर सीढ़ी से बाहर कूदकर वहां से फरार हो गए हैं।

इस मामले में जगदीश चंद्र एसपी सिटी का कहना है कि, बच्चों की तलाश शुरू कर दी है और बच्चों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है। वहीं इन बच्चों को ढूंढने के लिए रेलवे और बस स्टेशन पर चेकिंग की जा रही है।

खबर मिली है की, उनकिशोर संप्रेषण ग्रह में कुल13 बच्चे रखे गए थे। वहीं संगीन आपराधिक वारदातों में छह बच्चों को प्रथम हॉल में रखा गया था, और चोरी के मामलों में सात बच्चों को द्वितीय हॉल में रखा गया था। बताया जा रहा है की जिन बच्चों को ऊपर रेखा गया था वो ही बच्चे फरार हुए हैं।

वहीं जा। सुबह जब कमरे में बच्चे नहीं पाए गए तो वहां पर हड़कंप मच गया। उसके बाद बच्चों की फरार होने की सूचना पुलिस को दी गई।जगदीश चंद्र एसपी सिटी ने बताया कि फरार हुए सभी बच्चे चोरी और एनडीपीएस के मामले में बंद थे, और जिनकी उम्र 13 साल से 17 साल के है। सभी फरार हुए बच्चों की परिवारों वालों से सपर्क किया जा रहा है और इस मामले की जांच तेजी से की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here