उत्तराखंड – सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब किताबों के पैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए मिलेंगे और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 8 लाख छात्रों को लाभ मिलेंगे। सरकारी स्कूल में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के सभी वर्गों के छात्रों को किताबों के पैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए मिलेंगे।
एससी और एसटी वर्ग के कक्षा 9-12वीं तक के छात्रों को भी किताबों के लिए पैसे दिए जाएंगे। एक से लेकर पांचवी तक हर छात्र को 250 रुपये और कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक 400 रुपये दिए जाते हैं। 9वीं से लेकर10वीं तक के प्रत्येक छात्र को 600 रुपये और 11वीं और 12वीं में विज्ञान वर्ग के लिए छात्रों को 1000 रुपये और साथ ही 11वीं और 12वीं के अन्य विषयों के लिए 700 रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर देते हैं।