उत्तराखंड में बारूदी विस्फोट से उछला पत्थर, नेपाल पहुंचा 8 साल के बच्चे की मौत

0
8 years old child dies in Nepal due to explosion in Pithoragarh lipulekh road
8 years old child dies in Nepal due to explosion in Pithoragarh lipulekh road (Image Credit: Jagran.com)

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक दर्दनाक हादसा सुनने को मिल रहा है बता दे यहां पर बारूदी विस्फोट के कारण एक 8 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।

संपूर्ण मामला कुछ इस प्रकार है कि पिथौरागढ़ में लिपुलेख रास्ते पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा था जब चट्टान तोड़ने के लिए बारूद लगाया गया तो उस बारूद के विस्फोट के कारण एक पत्थर चलकर काली नदी के पास गिर गया बता दे की काली नदी जिसमें एक नेपाली बच्चे की मौत हो गई।

वहीं हादसे के बाद हड़कंप मचा हुआ है विस्फोटक करने वाली कंपनी गर्ग एंड गर्ग कंपनी थी जिसके द्वारा चट्टान के लिए विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था जिससे कि विस्फोट होने के बाद एक पत्थर चलकर काली नदी के पास बच्चे के ऊपर जा गिरा बता दे कि वह बच्चा गांव का निवासी था।

वहीं हादसे के बाद ग्रामीण ने जमकर हंगामा किया और धारचूला में रिपोर्ट लिखाई वहीं पुलिस बीआरओ और सड़क निर्माण कंपनी के बीच बातचीत के बाद परिवार को मुआवजा का आश्वासन दिलाया गया बता दें कि मृतक का नाम पवन सिंह मेहर है जो कि 8 वर्ष का था

बता दें कि वह अपने परिजनों के साथ गांव के लिए जा रहा था तभी अचानक ऊपर से उस पर पत्थर गिरा और उसकी मौत हो गई वही बीआरओ और गर्ग कंपनी के बीच हुई बातचीत में पीड़ित परिवार को कंपनी की ओर से 10 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here