राज्य की उधम सिंह नगर उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर शहर से 8 वर्षीय मासूम की मौत की दुखद खबर सामने आई है। मामला रुद्रपुर शहर स्थित गोविंद बल्लभ पंत स्कूल का है जहां आठवीं के छात्र मोक्ष गुप्ता पुत्र सुबोध गुप्ता की स्कूल में।मध्याहन भोजन लेने के दौरान मौत हो गई।
बताया गया कि 12 वर्षीय मोक्ष गुप्ता दिन में भोजन लेने के लिए लाइन पर लगे थी और अचानक से नीचे गिर पड़े।आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि मौत के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया ।
मोक्ष गुप्ता के पिता का कहना है कि उनके बेटे के साथ मारपीट की गई है। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी।
परिवार जनों का कहना है कि उनके बेटे की शरीर पर चोट के निशान थे वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
12 वर्षीय मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा है ।घटना के बाद अभिभावकों ने भी स्कूल पहुंचकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ हंगामा कर आपत्ति जताई।






