राज्य की पौड़ी गढ़वाल जनपद से दर्दनाक हादसे की दुखद खबर सामने आई है जहां नवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की स्कूल से घर लौटते समय सड़क हादसे में मौत हो गई।
हादसा उस वक्त हुआ जब छात्र स्कूल बस से घर को लौट रहा था उसने बस की खिड़की से सिर बाहर निकाला हुआ था। तभी सामने से आ रहे पिकअप से उसका सर टकरा गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बताया कि छात्र का नाम कैलाश है और वह राजकीय इंटर कॉलेज पाबों में नवी कक्षा का छात्र है ।स्कूल की छुट्टी के समय घर लौटते वक्त बस में छात्र ने सिर खिड़की से बाहर निकाला हुवा था।
जिससे सामने से आ रहे पिकअप चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से मृतक छात्र के परिवार में कोहराम मच गया बेटे की मौत से माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है