उत्तराखंड: स्कूल से घर लौट रहा था 12 वर्षीय संजय, पीछे से बाइक ने मारी टक्कर…

0
A 7th class student was hit by a bike while returning home from school in champawat
A 7th class student was hit by a bike while returning home from school in champawat (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है आय दिन कही न कही से सड़क हादसे की खबर सामने आ ही जाती है। अब सड़क हादसे की दुखद खबर चंपावत से सामने आ रही है जहां सातवीं कक्षा का छात्र साइकिल पर सवार होकर अपने दोस्तों के साथ स्कूल से घर लौट रहा था। तभी रास्ते में एक अज्ञात बाइक सवार युवक ने साइकिल पर सवार छात्र को टक्कर मारी जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी बाइक सवार युवक की तलाश में लग गई है।

मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के टनकपुर के रहने वाले 12 वर्षीय संजय शर्मा बीते शनिवार स्कूल से छुट्टी होने के दौरान अपने 3 दोस्तों के साथ साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे तेजी ही 12 वर्षीय संजय साइकिल से चंपावत हाइवे के ककराली गेट के पास पहुंची तो पीछे से आ बाइक से संजय की साइकिल को टक्कर मार दी।

बाइक की टक्कर से संजय सड़क पर गिर गए और बुरी तरीके से घायल हो गए। जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तो उन्होंने तुरंत संजय को अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही छात्र के घर वालों को भी सूचना दी गई। घायल छात्र को खटीमा के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से छात्र के परिजनों को गहरा सदमा लग गया। ओर तब से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here