उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है, जो लगातार जान-माल की हानि का कारण बन रहे हैं। इन हादसों पर अंकुश लगाना एक बहुत बड़ी चुनौती बन गया है। वहीं पिथौरागढ़ जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है, जहां एक अनियंत्रित कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे की जानकारी मृतकों के परिवार वालों समेत किसी को भी नहीं मिली, जिसके कारण दोनों युवकों के शव लगभग एक दिन तक खाई में ही पड़े रहे। यह एक बहुत ही दुखद और दर्दनाक घटना है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को बरामद किया। इस हादसे से मृतकों के परिवार वाले गहरे शोक में डूब गए हैं और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के दाफिला निवासी 30 वर्षीय आनंद सिंह रावत और उनके 24 वर्षीय मित्र सुनील सिंह बोरा शनिवार की रात कार में घूमने निकले थे, लेकिन यह घूमना उनके लिए आखिरी साबित हुआ।जब वे दोनों थल-डीडीहाट रोड पर सफेद घाटी के पंत्याली के पास से गुजर रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
दुर्भाग्य से, इस हादसे की जानकारी एक दिन तक किसी को नहीं मिली। दोनों युवकों के परिजन रात भर उनके लौटने का इंतजार करते रहे, लेकिन जब वे नहीं लौटे, तो उन्होंने फोन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सिग्नल न होने के कारण उनके फोन बंद आ गए। इसके बाद रात भर उनकी खोजबीन की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।