UKSSSC पेपर लीक: देखिए ये है उत्तराखंड में नौकरियों का सौदागर, घर ले जाकर करवाता था नकल

0
A teacher from Uttarkashi arrested in UKSSC paper leak case
A teacher from Uttarkashi arrested in UKSSC paper leak case (Image Credit: Social Media)

यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने उत्तरकाशी से एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है बता दें कि इस शिक्षक ने अपने घर पर बुलाकर प्रश्न पत्र याद कर आया था और एक क्षेत्र विशेष में जाकर पेपर लीक भी करवाया था बता दें कि आरोपी शिक्षक का संपर्क सीधा पेपर लीक कराने के मुख्य सरगना से जुड़ा हुआ है वहीं पुलिस को काफी महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है।

आरोपी शिक्षक की पहचान तनुज शर्मा के नाम से हुई है बता दे कि वह नैटवाड़ इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में व्यायाम का शिक्षक है लेकिन वहां देहरादून के रायपुर में रहता है बता दें कि शिक्षक पर आरोप है कि उसने देहरादून में जाकर कुछ इलाकों में पेपर लीक करवाया साथ ही उसने अपने बयान में बताया कि उसने घर पर अभ्यर्थियों को बुलाकर उन्हें प्रश्नपत्र याद करवाए थे जानकारी के अनुसार आरोपी तनुज शर्मा पर इससे पहले भी कई पेपर लीक करा चुके हैं

आरोपी ने बताया कि उसने पेपर से एक रात पहले तकरीबन 20 अभ्यर्थियों को पेपर याद करवाया था सभी सबूतों का देखते हुए स्एसटीएफ की टीम ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया बता दें कि एसटीएफ के पास ऐसी सूची भी है जिसमें नकल करके पास होने वाले परीक्षार्थियों के नाम है जल्द ही सएसटीएफ की टीम पूरे घोटाले बाजी का खुलासा करेगी।

बता दें कि तनुज शर्मा से पूछताछ में काफी महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्र हो रही हैं यूके एसएससी पेपर लीक मामले में अब तक 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं अब एसटीएफ की टीम जल्द ही इसके मुख्य सरगना तक पहुंचने वाली है बताया जा रहा है कि तनुज शर्मा से इस पेपर लीक के मास्टरमाइंड का सीधा कनेक्शन है एसटीएफ की टीम ने उत्तरकाशी से एक जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को भी हिरासत में लिया है

साथ ही एसटीएफ टीम के अध्यक्ष अजय सिंह ने अभ्यर्थियों को चेतावनी भी दी है कि जिस किसी ने भी अनुचित साधनों से परीक्षा पास करने की कोशिश की है वह खुद ही सामने आ जाए अगर वह सामने नहीं आए तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी साथ ही उनकी गिरफ्तारी भी कराई जाएगी वही एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह व उनकी टीम में शामिल उप निरीक्षक दिलवर सिंह नेगी, नरोत्तम बिष्ट, उमेश कुमार और विपिन बहुगुणा को उनकी इस कामयाबी के लिए सराहनीय सेवा पदक देने की भी घोषणा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here