उत्तराखंड: सेल्फी लेना युवक को पड़ गया भारी, पुल से गिरा नीचे, हुआ लापता….

0
A tourist went missing after he fell from jhula bridge in Rishikesh while taking selfie

जैसे की हम सब जानते हैं सेल्फी लेने के चक्कर में कई लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन फिर भी लोग समझने को तैयार नहीं होते, फिर गलती दोहरा कर अपनी जान को जोखिम में डालते हैं। ऐसा ही मामला उत्तराखंड के ऋषिकेश के थाना मुनिकीरेती से आया है। जहां बदरीनाथ हाईवे स्थित मालाकुंटी में गंगा नदी तट पर सेल्फी लेने के चक्कर में एक टूरिस्ट झूला पुल से नीचे गंगा नदी में गिर गया। घटना के बाद यह सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मुनिकीरेती कि पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने नदी में सर्च अभियान शुरू किया। लेकिन टूरिस्ट का कुछ पता नहीं चला।

पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे उन्हें सूचना मिली कि मालाकुंटी कुछ पर्यटन झूला पुल में मौज मस्ती के साथ सेल्फी खींच रहे थे। उसके बाद अचानक एक टूरिस्ट का पैर फिसल गया और वह गंगा नदी में गिरकर बह गया। पुलिस ने बताया कि पर्यटन अपने जीजा और दोस्त विकी निवासी पंजाबी कॉलोनी बुलंदशहर के साथ यहां आया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है।

READ ALSO: 39 वर्ष की उम्र में ज्वाइन करी सतीश ने इंडियन आर्मी, युवाओं को बताई पूरी प्रक्रिया..

READ ALSO: सलमान खान को एंट्रेंस पर रोकना CISF जवान को पड़ा भारी, जब्त किया गया मोबाइल फोन…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here