रोजाना सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है।आज भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। उस वीडियो में एक महिला किसी दूसरी महिला को बेरहमी से पीट रही है। पीड़ित महिला के मुंह और सिर से खून भी बहने लगा। इसी तरह की अपराधिक घटनाएं उत्तराखंड में बहुत बढ़ रही है। लोग बेखौफ होकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। पुलिस का दर तो सबके मन से जैसे निकल ही चुका है।
यह वीडियो पीड़ित परिवार के किसी सदस्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और लिखा कि नारायणबगड़ बेडुला गांव में दानसिह कंडारी की पत्नी को गोशाला में अकेली देख कर मोहन सिंह कंडारी की पत्नी ने जान से मारने की कोशिश की। इस समय वह भगवान की दया से जीवित है लेकिन अभी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
https://youtu.be/sDY1R6dGlO4
READ ALSO: तालिबानी खतरे से कैसे निपटेगा भारत, CDS बिपिन रावत ने दिया बड़ा बयान…






