पहाड़ में शिकार के लिए जंगल गए युवक की गोली लगने से मौत…

0
A young man who went to the forest for hunting died due to gun shot

आपको बता दें कि उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कांडा क्षेत्र में जंगल में शिकार करने गए एक युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। धपोलासेरा गांव के रहने वाला रविन्द्र सिंह (35) अपने गांव के किसी युवक की बंदूक ले कर अपने दो साथियों संजय नागरकोटी (39) और पवन धपोला (33) के साथ जंगल में शिकार करने जा रहा था। जहां पर संदिग्ध हालत में रविन्द्र सिंह की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इस सूचना की जानकारी पुलिस को दी गई। इस मामले में पुलिस की जांच चल रही है और साथ ही पुलिस ने रविंद्र के साथ गए दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। साथ ही बंदूक को कब्जे में लेकर लाइसेंस की जांच की जा रही है।

READ ALSO: देहरादून: बेटी बनी ITBP में असिस्टेंट कमांडेंट, इंस्पेक्टर पिता ने ठोका सैल्यूट..

READ ALSO: उत्तराखंड: दहेज में नहीं मिली कार और 30 लाख रुपए, आखिर में बहू को प्रताड़ित कर घर से निकला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here