उत्तराखंड: सेना में तैनात सूबेदार ललित सिंह का आकस्मिक निधन, जवान का शव रेल की पटरी पर मिला

0
Accidental death of Subedar Lalit Singh of Kumaon Regiment
Accidental death of Subedar Lalit Singh of Kumaon Regiment (Image Credit: Amarujala)

चौखुटिया (अल्मोड़ा)। पंचायत मेहलचौरा निवासी सूबेदार ललित सिंह भंडारी (41) जो की भारतीय सेना के सिग्नल कोर मे सेवानृत् थें। वर्तमान के समय मे वह जालंधर मे तैनात थे। ३१ अक्टूबर को छुट्टियों के लिए घर आ रहे थें।

१३ साल का छोटा मासूम जो अपने पिता का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था और वह पत्नी जो अपने फौजी पति की आने की खबर से ही उनकी खुशी सातवें आसमान पर थीं। वह सब इंतज़ार जिंदगी भर का बन गया।

परिजनों के अनुसार सूबेदार ललित सिंह भंडारी जी का शव जलंधर से एक किलोमीटर दूर रेल की पटरी पर मिल। जबकि उनका बैग ट्रैन के काठगोदाम पहुंचने पर सीट पर ही मिला।

बीते भृस्पतिवार को उनका पार्थिव शरीर भारतीय सेना के कुमाऊं रेजिमेंट रानीखेत की टुकड़ी ने जेसी ओ दिनेश कुमार राणा के नेतृत्व मे पूरे सैन्य सम्मान के साथ फूलों से सजी सैन्य वाहन से महाकालेश्वर समसान घाट ले जाया गया तथा उनका अंतिम संस्कार किया गया, अंतिम संस्कार से पूर्व रेजिमेंट ने उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर भी दिया गया।

उनके बेटे हर्ष जो की सिर्फ १३ वर्ष का है, रोटा बिलखता देख वहां मौजूद सभी परिजनों की ऑंखें नुम और कलेजा फैट सा गया|

परिजनों के मुताबिक उनके बैग से जरूरी कागजात जैसे की पेनकार्ड, आदि चुरा लिए यान लूट लिए गए हैं इसलिए उनकी इस हालत की वजह यह भी बताई जा रही हैं की लूटपात का शिकार होने के कारण ये हादसा हुआ होगा| परन्तु स्पस्ट रूप से अभी इसकी जांच पूरी नहीं हो पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here