देवभूमि उत्तराखंड हमेशा से अपने धामों के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है. वैसे तो हमेशा सुर्खियों में केदारनाथ, बद्रीनाथ,यमुनोत्री और गंगोत्री ही रहते हैं. मगर उत्तराखंड का एक और धाम आजकल बहुत ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है.
इनकी महिमा इतनी ज्यादा है कि दुनिया भर से कई बड़े-बड़े लोग जैसे कि एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स, फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग व कई अन्य बड़े बड़े लोग भी इनके दर्शन करने के लिए आते हैं. हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के नीम करोली धाम की जहां के नीम करोली बाबा से बहुत सारे लोगों की श्रद्धा जुड़ी हुई है और उनके बहुत सारे चमत्कारों के लोग प्रत्यक्ष गवाह है.
कुछ दिनों पहले विराट कोहली भी अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा और अपने बच्चे के साथ नीम करोली धाम में आए थे. उसके बाद हाल ही में हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जिसके बाद सोशल मीडिया में उनके फैंस इस से कैंची धाम के नीम करोली बाबा का आशीर्वाद और महिमा बता रहे हैं.
आजकल नैनीताल का कैची धाम फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि पंजाब की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस की प्रतिभागी रही हिमांशी खुराना भी आजकल कैंची धाम में आई हुई है. जिसकी कई सारी तस्वीरें हिमांशी ने इस सोशल मीडिया पर साझा की है. कैंची धाम में आए हुए किसी भी शख्स की मुराद अधूरी नहीं रहती है. इसीलिए कैची धाम में हर रोज बहुत सारे लोगों का तांता लगा हुआ होता है.






