10 साल बाद हल्द्वानी से मुनस्यारी के लिए शुरू हुई केमू बस सेवा, जानिए किराया और टाइमिंग

0
After 10 years, KEMU bus service started from Haldwani to Munsiyari, know the fare and timing
After 10 years, KEMU bus service started from Haldwani to Munsiyari, know the fare and timing (Image Source: Social Media)

कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन ने यात्रियों की सुविधा के लिए हल्द्वानी से मुनस्यारी के लिए बस सेवा शुरू की है, जिसके लिए किराया मात्र 640 रुपये रखा गया है, आपको बता दे इससे पहले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और यात्रा के लिए महंगी टैक्स सेवाओं का सहारा लेना पड़ता था। हल्द्वानी से मुनस्यारी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बस का किराया मात्र 640 रुपए रखा गया है 

आपको बता दे करीब 10 साल पहले हल्द्वानी से मुनस्यारी के लिए केमू बस सेवा संचालित की जाती थी, लेकिन बाद में यह सेवा बंद हो गई, जिससे लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। और टैक्सी से यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ता था, जिसके लिए उन्हें अधिक किराया देना पड़ता था। 

लेकिन अब यात्रियों की सुविधा के लिए गुरुवार से कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन ने इस केमू बस सेवा को फिर से शुरू कर दिया है। इस सेवा के फिर से शुरू होने से यात्रियों को बहुत लाभ राहत मिलेगी।

आपको बता दें केमू पिथौरागढ़ के इंचार्ज अशोक चौहान ने बताया कि यह बस सेवा गुरुवार से शुरू कर दी गई है।यह kmu बस हल्द्वानी से हर दिन सुबह 5:00 बजे सेराघाट, बेड़ीनाग, थल, नाचनी होते हुए मुनस्यारी पहुंचेगी और मुनस्यारी पहुंचने के बाद अगले दिन सुबह 5:00 बजे हल्द्वानी के लिए वापस चलेगी। 

इस बस सेवा के संचालन से मुनस्यारी से नाचनी, थल, बेड़ीनाग, गणाईगंगोली, सेराघाट होते हुए अल्मोड़ा, हल्द्वानी जाने वाले यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

र्तमान में पिथौरागढ़ से ग्वालदम, रामनगर, हल्द्वानी, गंगोलीहाट आदि स्थानों के लिए 6 बसों का संचालन किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को बहुत लाभ मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here