
यह खबर फ्लाइट से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के लिए है।अब जल्दी ही दिल्ली-देहरादून-पंतनगर के बीच नॉनस्टॉप उड़ान शुरू होने वाली है।यह सेवा इंडिगो द्वारा 27 मार्च से दी जाएंगी।साथ ही इंडिगो कंपनी का यह दावा है कि इन उड़ानों के शुरू होने से अब दिल्ली और देहरादून से पंतनगर तक पहुंचना मुश्किल नहीं होगा।इसके साथ ही इन शहरों के लिए उड़ान का किराया भी सबसे कम होगा।
यदि ये दावा सच हुआ तो पर्यटकों और लोगों के लिए यह सबसे सही और फायदेमंद होगा।क्योंकि देहरादून और दिल्ली से नैनीताल के लिए भी यात्री सीधा कनेक्ट हो सकते हैं।बात किराए की की जाए तो 27 मार्च से शुरू होने वाली इस उड़ान का किराया 1650 रुपये होगा।
लेकिन यह किराया वन वे का होगा और सीमित सीटों के लिए ही लागू होगा। यदि जितनी जल्दी सीट बुक उतनी जल्दी इस किराए पर सीट मिलेगी।एयर इंडिया की उड़ानें भी दिल्ली और देहरादून से हैं, लेकिन यह उड़ाने रोज़ और डायरेक्ट नहीं हैं।और किराया भी बहुत महंगा है।
उत्तराखंड में गर्मियों के समय में देश विदेश से पर्यटक घूमने आते है।तो इंडिगो कंपनी के लिए यह एक गोल्डन चांस हो सकता है।इन्ही चीजों को ध्यान में रखते हुए इंडिगो एयकलाइंस द्वारा ये कैंपैन शुरू किया गया है।





