उत्तराखंड: दर्दनाक हादसे में ड्यूटी पर जा रहे Airforce जवान गुलाब सिंह नेगी समेत पूरे परिवार की मौत

0
Airforce jawan Gulab Singh Negi along with his wife and two children died in a road accident
Airforce jawan Gulab Singh Negi along with his wife and two children died in a road accident

राजस्थान में हुए भयावह सड़क हादसे में उत्तराखंड के रहने वाले पूरे परिवार की कार दुर्घटना में मौत की दुखद खबर आई है जानकारी के मुताबिक परिवार मूल रूप से उत्तराखंड पौड़ी जनपद के थलीसैंण के रणगांव का रहने वाला है।

यह हादसा राजस्थान की सिरोही में शिवगंज सुमेरपुर नेशनल हाईवे में हुआ जहां कार को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। कार में कुल 4 लोग सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार चारो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों की शिनाख्त की। जहां कार में सवार 4 लोगो की पहचान एयर फोर्स ऑफिसर गुलाब सिंह नेगी उनकी पत्नी अनीता नेगी उनका बेटा अनिरुद्ध और 1 बेटी के रूप में हुई है।वर्तमान समय में एयरफोर्स ऑफिसर गुलाब सिंह की तैनाती गुजरात के कच्छ भुज में है।

जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को उत्तराखंड से पूरा परिवार कार में सवार हो गुजरात जा रहा था परंतु काल को कुछ और ही मंजूर था। शिवगंज सुमेरपुर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप के नजदीक उनकी कार के आगे आवारा पशु आ गया।

पशु को बचाने के चक्कर में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर में माता-पिता समेत दोनों बच्चो की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई ,कार की दशा देखकर टक्कर कितना भीषण था इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।पुलिस ने मृत शवो को कब्जे में ले लिया है। अचानक हुए हादसे की खबर से समूचे छेत्र और परिवारजनों में मातम पसरा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here