Akshay Kumar in Dehradun: उतराखंड एक ऐसा नाम जिसे सुनते ही खून का एहसास होता है. उत्तराखंड की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने के लिए देश-विदेश और आम लोग भी यहां आते रहते हैं. फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां भी समय-समय पर उत्तराखंड की हसीन वादियों अपना समय बिताने के लिए आते रहते हैं. हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री अनन्या पांडे भी उत्तराखंड में नजर आए.
बीते बुधवार को अक्षय कुमार देहरादून पहुंचे. वहीं अनन्या पांडे बीते गुरुवार को देहरादून पहुंची. अनन्या पांडे विस्तारा फ्लाइट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची. वहां से वह देहरादून के लिए रवाना हो गई और अनन्या पांडे इस दौरान बहुत ही सिंपल लुक में दिखाई दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिनेता अक्षय कुमार और अनन्या पांडे उत्तराखंड अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आए हैं. हालांकि ये बात अभी साफ नहीं हो पाई है. इस बात की भी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है कि दोनों कहां रुके हुए हैं और किस जगह पर फिल्म की शूटिंग होगी.
अभिनेता अक्षय कुमार विशेष चार्टर्ड विमान से देहरादून पहुंचे थे. जब एक प्रशंसक ने उनके साथ सेल्फी लेनी चाही तो अक्षय कुमार ने उन्हें निराश नहीं किया और उनके साथ सेल्फी ली. फिर वह देहरादून के लिए निकल गए. (Akshay Kumar Ananya Pandey in Dehradun)