उत्तराखंड में इन दिनों कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है। सभी दुकानें बंद है। खासकर शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत बिल्कुल भी नहीं है। लेकिन इस बीच राज्य में सभी शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं। लॉकडाउन का फायदा उठाकर वे शराब की महँगे दामों पर तस्करी कर रहे हैं। और मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। गाँवों से लेकर शहरों तक गैरकानूनी तरीके से शराब की तस्करी की जा रही है। सभी तस्कर शराब बेचकर मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं। पुलिस ने शराब तस्करी पर काफी सख्ती दिखा रखी है। लेकिन इसके बावजूद राज्य में शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है।
ऐसे ही एक मामला चमोली जिले से सामने आया है। यहां जनपद पुलिस एवं राजस्व पुलिस संयुक्त टीम ने जिले के एक गांव से लगभग 4 लाख रुपयों की शराब बरामद की है। पुलिस को सीवर के एक गढ्ढे से अंग्रेज़ी शराब की 71 पेटियां मिली है। इनकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये है। पुलिस को खबर मिली थी कि जिले के सुंग गाँव मे आसपास शराब की तस्करी जोरो शोरों से चल रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने गाँव के ही एक घर पर छापा मारा। शुरू में पुलिस को पूरे घर से कुछ नहीं मिला। लेकिन बाद में पुलिस की नजर घर के बाहर एक सीवर पर पड़ी। पुलिस को सीवर के ढक्कन को देखकर थोड़ा शक हुआ। फिर ढक्कन खोलने पर पुलिस हैरान हो गयी। वहां सीवर के अंदर से पुलिस ने 71 पेटी शराब बरामद की। इनकी कीमत 4 लाख रुपये होगी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ALSO READ: 10 हत्या के आरोपी को पकड़ने ग्वालियर गयी यूपी पुलिस, बदमाशों ने पुलिस को ही बना लिया बंधक…