उत्तराखंड में कोरोना अपनी रफ्तार तेजी से पकड़ रहा है। लगातर प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वहीं राज्य सरकार इसके लिए हर नए फैसले ले रही है। आपको बता दें की, आज से अब प्रदेश में दोपहर दो बजे के बाद सारे बाजार बंद हो जाएंगे। वहीं सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट दी जाएगी।और दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए भी सख्त नियम बनाए गए हैं। और आपको बता दें की, जो भी व्यक्ति अन्य राज्यों से उत्तराखंड आएगा तो उसे कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी अनिवार्य होगा, वहीं इसके अलावा स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण कराना भी अनिवार्य होगा। और आपको बता दें की, दूसरे राज्यों से लौटने वाले प्रवासियों को क्वारेंटीन नियम का भी पालन करना होगा।
मंगलवार को शाम मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इसे लेकर एसओपी जारी की, और इस नई एसओपी के मुताबिक सरकार ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का समय दो घंटे बढ़ा दिया , तो इस तरह नाइट कर्फ्यू शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक लगाया गया है।वहीं राज्य में महामारी को देखते हुए रविवार को पूरे प्रदेश में पूरी तरह कोविड कर्फ्यू लागू होगा। वहीं बताया जा रहा है की, यात्री वाहनों के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत यात्रियों का नियम लागू कर दिया गया है। वाहन चालक और परिचालक को फेस शील्ड, मास्क आदि अनिवार्य तौर पर पहनने होंगे, और महामारी से बचाव के लिए यात्रा के शुरू होने से पहले और यात्रा के खत्म होने के बाद, वाहन को पूरी तरह से सैनेटाइज करना होगा। और जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना होगा, तो उन्हें गाड़ी में एंट्री नहीं दी जाएगी।
और इस में एक विशेष ध्यान देना जरूरी है की, यात्रा करते वक्त तंबाकू, गुटखा, सिगरेट और पान का सेवन करना प्रतिबंधित होगा।और ये सारे नए निर्देश आज बुधवार 21 अप्रैल से लागू हो जायेंगे। वहीं राज्य में लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और मंगलवार को भी प्रदेश में पहली बार 24 घंटे के अंदर 3012 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
इस वक्त राज्य में कोरोना के 21 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। मंगलवार को कोरोना से 27 मरीजों की मौत हुई है। इसलिए सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन करें। घर से बाहर न निकले, और मास्क पहनकर की बाहर जाएं, और दो गज दूरी का पालन जरूर करें। अगर आपको इस महामारी, से बचना है तो आप से अनुरोध है की घर पर रहें सुरक्षित रहे।