अगस्त में 10 दिन बंद रहेंगे सभी बैंक, कब-कब रहेगी छुट्‌टी, देखें लिस्ट…

0
All banks will remain closed for 10 days in August, see the list of holidays
All banks will remain closed for 10 days in August, see the list of holidays (Image Source: Social Media)

अगस्त महीने में बैंक से जुड़े कार्य करने वालों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि इस माह कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें त्योहारों और नियमित साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं। ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने जरूरी कार्य समय रहते निपटा लें।

उत्तराखंड में अगस्त में जिन कारणों से बैंक बंद रहेंगे, उनमें शामिल हैं:

रक्षा बंधन
स्वतंत्रता दिवस
कृष्ण जन्माष्टमी
हरतालिका तीज

इसके अलावा, हर रविवार (4 दिन) और दो शनिवार (2 दिन) भी शामिल हैं। इस तरह त्योहारों और साप्ताहिक अवकाश मिलाकर कुल 10 दिन बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।

इन अवकाशों में सभी बैंकों — सरकारी और निजी — पर असर पड़ेगा। अधिकारी वर्ग से लेकर आम जनता तक को इससे परेशानी हो सकती है।

बैंक बंद रहने की संभावित तारीखें इस प्रकार हैं:
(सूची स्थानीय अवकाशों के आधार पर बदल सकती है)

04 अगस्त (रविवार)
09 अगस्त (दूसरा शनिवार/रक्षाबंधन)
10अगस्त (रविवार)
15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस)
16 अगस्त (कृष्ण जन्माष्टमी)
17 अगस्त (रविवार)
24 अगस्त (रविवार)
26 अगस्त (हरतालिका तीज)
30 अगस्त (चौथा शनिवार)
31 अगस्त (रविवार)

लिहाजा आम नागरिकों से अनुरोध है कि वे बैंक से जुड़े अपने जरूरी कार्य इन तिथियों से पहले या इनके बीच में निपटा लें, ताकि कोई असुविधा न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here