बताया जा रहा है कि कासली गांव के ऊपर जब बादल फटा तो इसने भारी नुकसान मचाया गाँव को जो डाक पुलिया जोड़ती थी वह भी टूट गयी है। पीने योग्य पानी की लाइन,सिंचाई नहरें,सड़कों तथा प्रसूति ग्रह को भारी नुकसान हो गया है।
यूँ तो उत्तराखंड में आपदाएं काल बनकर आती है और हर साल ही भारी नुकसान कर देती हैं। बादल फटना, भारी बारिश से कड़ा नुकसान,भूस्खलन और जंगलों में आग लगना उत्तराखंड में मुख्य आपदाओं में शामिल है लेकिन बीते दिनों उत्तराखंड में कुछ जिले भारी बारिश की मार झेल रहे है। पहाड़ी इलाकों में तो बारिश कुछ ज्यादा कहर ढा रही हैं यहां की नदियां विक्राल रुप पकड़ चुकी हैं। जिसके कारण कई जगह हाइवेज को को बंद कर दिया है। बड़ी खबर आ रही है रुद्रप्रयाग से जहां कासली गांव में बादल फट गया। मिले सूत्रों के हवाले से आज 3.30 के आस पास यहां बदल फट गया। बताया जा रहा है यह गांव रुद्रप्रयाग के उखीमठ तहसील की क्यूंजा इलाके में स्थित है। बादल फटने के बाद लोगों की की खेती पाती बर्बाद हो चुकी है लेकिन अच्छी बात ये रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
यह भी पढ़े: दुधवा टाइगर रिज़र्व में 82 साल बाद एक बार फिर से देखने को मिला रेड कोरल कूकरी सांप
पानी के प्रवाह में बहता मलवा खेतों तक पहुंचा और लोगों द्वारा तैयार की गई धान की फसल को नष्ट करता हुआ आगे चला गया इस काले पानी के सामने जो कोई भी आया वह बहता ही चला गया। लोगों ने तुरंत यह सूचना प्रशाषन को भेजी जिसमें प्रसाशन द्वारा बचाव-रेस्क्यू टीम प्रभावित क्षेत्र में भेज दी गयी। फिलहाल अच्छी बात यह है कि अभी तक किसी के घायल या मरने की खबर नहीं आयी। लोगों को इस बरसात में सावधानी बरतनी चाहिए और सतर्क रहना चाहिए।