बीते 3 दिसंबर को अल्मोड़ा के भैंसियाछाना ब्लाक के काफलिगैर मोटर मार्ग पर हुए कार दुर्घटना की खबर ने हर किसी को गमगीन कर दिया है। बीते शनिवार को जब दूल्हा दुल्हन को विदा कर अपने घर वापस आ रहे थे तो बारातियों की एक कार ने भैंसिया छाना ब्लॉक के जमरानी बैंड पर नियंत्रण खो दिया।
जिसके बाद वो कहीं फीट नीचे खाई में समा गई । हादसे में दूल्हे की बहन ,पिता ,भाभी और 10 वर्षीय मासूम भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। एक तरफ जहां घर में शादी की खुशियां थी।और दुल्हन का घर में इंतजार हो रहा था वहीं अब उस परिवार में कोहराम मचा है।
साथ ही गांव के हर घर में मातम पसरा हुआ है। हादसे में बागेश्वर जनपद के रहने वाले दूल्हे दिनेश रौतेला की बहन सीमा, पिता जयंत सिंह रौतेला, उनकी भाभी अंकिता और 10 वर्षीय मासूम भतीजे की मौत हो गई।
बीते रविवार को दिनेश रौतेला ने अपने पिता और भाभी को मुखाग्नि दी। ऐसी हृदयविदारक घटना को देखकर हर किसी की आंखों में आंसू थे।वही दूल्हे की बहन सीमा अपने पीछे दो मासूम बेटियों को छोड़ गई। मासूम बच्चियों का अपनी मां को अंतिम बार देखकर रो रोकर बुरा हाल है।






