उत्तराखंड: अल्मोड़ा की आकृति का IIT मद्रास में हुआ चयन, गांव में खुशी की लहर

0
Almora's aakriti selected in IIT Madras, a wave of happiness in the family
Almora's aakriti selected in IIT Madras, a wave of happiness in the family (Image Credit: Social Media)

राज्य के होनहार युवा हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहे हैं वही पूरे प्रदेश को उनके उपलब्धियों पर गर्व है

 अक्सर राज्य के हर क्षेत्र से किसी ना किसी युवा की उपलब्धियां देश में प्रेरणा स्रोत बनती है इसी कड़ी में हम आज आपको एक और होनहार युवा से परिचित करवाने जा रहे हैं जोकि प्रदेश के अल्मोड़ा जिले के रहने वाली हैं।

बता दे कि यहां पर आकृति नाम की होनहार छात्रा का चयन आईआईटी मद्रास में हो गया है बता दे की आकृति शारदा पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी उसने 12वीं में बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए थे और बचपन से ही पढ़ाई के लिए रुचिवान रही हैं।

बता दें कि आकृति के पिता विनोद कुमार एक अध्यापक है जब उनकी मां अनीता देवी एक ग्रहणी का कार्य करती हैं आकृति की इस उपलब्धि के कारण पूरे प्रदेश और समूचे क्षेत्र को उन पर गर्व है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here