एक दिन के लिए रानीखेत की SDM बनेगी अल्मोड़ा की बबीता परिहार

0
Almora's Babita Parihar will become SDM of Ranikhet for a day
Almora's Babita Parihar will become SDM of Ranikhet for a day (Image Source: Social Media)

अल्मोड़ा जिले की रानीखेत की बेटी बबीता परिहार ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर 24 दिसंबर को एक दिन के लिए रानीखेत की एसडीएम बनने का बड़ा अवसर प्राप्त किया है।

यह विशेष पहल समाज में बेटियों को प्रेरित करने और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के महान उद्देश्य से की गई है। बबीता ने गवर्नमेंट इंटर कॉलेज चमुधार में आयोजित सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में यह बड़ी सफलता हासिल की है। वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखती हैं। इस उपलब्धि के बाद उन्हें लगातार बधाई मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here